
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को करगहर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया। वे अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में सासाराम स्थित नामांकन केंद्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया।
नामांकन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने उदय प्रताप सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया और जय भीम, जय भारत के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया।
नामांकन के बाद प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे करगहर क्षेत्र के विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से बसपा इस बार मजबूती से विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पुलिस बलों की तैनाती और प्रवेश व्यवस्था सख्ती से लागू की गई। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
गौरतलब है कि करगहर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। मतदाता इस दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर क्षेत्र के भविष्य का फैसला करेंगे।
