
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंगल राम ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों और गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।नामांकन के बाद मंगल राम ने कहा कि चेनारी विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्रों की बदहाली दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याएं आज भी बनी हुई हैं, जिन्हें वे हल करेंगे।मंगल राम ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरारी प्रसाद गौतम पर भी निशाना साधा। गौतम पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और अब लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मंगल राम ने कहा कि पाला बदलने वाले नेताओं से जनता का विश्वास उठ चुका है और यहां की जनता होशियार है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार कांग्रेस ने उन्हें जो मौका दिया है, उस पर वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
