
सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, जदयू सांसद लवली आनंद तथा भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया सहित कई अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम जिले के नोखा में आज एनडीए कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, जदयू सांसद लवली आनंद तथा भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया सहित कई अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में जदयू, भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सम्मेलन स्थल नोखा बाजार समिति का मैदान कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा, जहां नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया।
नेताओं ने इस अवसर पर आपसी एकता और संगठन की मजबूती पर बल दिया। मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि एनडीए की टीमें लगातार बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनता से जुड़ रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इस जनसंपर्क और कार्यकर्ता सम्मेलन का परिणाम होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।
