
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने आज अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा, “स्थानीय लोकप्रिय नेता अशोक कुमार को जीताओ और बाहरी को भगाओ, यही सासाराम विधानसभा की जनता की आवाज है।”
डॉ. सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि वे यहाँ से दो बार विधायक रह चुके हैं और जनता ने उनके विकासात्मक कार्यों को देखा है। उनका कहना था कि इस बार एनडीए समर्थित रालोमा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता चुनाव मैदान में हैं, लेकिन जनता उन्हें उखाड़ फेंकेगी।

डॉ. अशोक कुमार ने कहा, “उपेन्द्र गंगा-पार से आकर काराकाट संसदीय चुनाव लड़े थे, जहां उन्हें मुँह की खानी पड़ी। उसी प्रकार की स्थिति उनकी पत्नी के साथ भी होगी। गंगा-पार का व्यक्ति यहाँ से कभी चुनाव नहीं जीत सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि सासाराम की जनता ने संकल्प ले लिया है कि वे रालोमा की प्रत्याशी स्नेहलता को पराजित कर डॉ. अशोक कुमार को एक बार फिर से विधानसभा भेजेंगे ताकि वे सासाराम के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर सकें।
डॉ. अशोक कुमार सिंह की यह अपील स्थानीय जनसमूह में उत्साह और चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे यह साफ होता है कि चुनावी मुकाबला इस बार भी सासाराम में काफी रोचक होने वाला है।
