विद्यालय की निदेशिका गिनी सिंह ने बच्चों को तुलसी के पत्ते का महत्व समझाते हुए बताया कि तुलसी पूजन से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
आर एस के पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर में आज, 25 दिसंबर को तुलसी दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों और बच्चियों ने तुलसी का पूजन और आरती की।
विद्यालय की निदेशिका गिनी सिंह ने बच्चों को तुलसी के पत्ते का महत्व समझाते हुए बताया कि तुलसी पूजन से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अनंत काल से सनातन धर्म में तुलसी पूजन का महत्वपूर्ण स्थान रहा है और विशेष रूप से विद्यार्थियों के स्मरण क्षमता में तुलसी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को तुलसी पत्ते का सेवन अवश्य कराएं।
प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जिले के अन्य विद्यालयों को भी इस प्रकार के आयोजनों को अपनाने की सलाह दी, ताकि विद्यार्थियों के शिक्षण-अधिगम कार्य में सुधार हो सके और साथ ही उन्हें अपनी गौरवमयी संस्कृति से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह, उप प्रधानाचार्य रवि श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा, पी आर ओ अखिलेश सिंह, नीतू रानी, बादल गुरु, कृष्णा शर्मा तथा सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को तुलसी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में जागरूक किया।