हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
करगहर से कांग्रेस के विधायक श्री संतोष मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव जरूर लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, और इस बार भी यही सीटों की संख्या तय है।
सासाराम स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के लिए 70 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि यह पार्टी का हक है। उन्होंने कहा कि 70 सीटों पर उनका दावा मजबूत है, और इस संदर्भ में कुछ सीटों का फेरबदल हो सकता है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में 70 सीटों से कम पर समझौता नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी हर जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है, ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके।