crossorigin="anonymous"> सासाराम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मोदी पर भी उठाए सवाल - Sanchar Times

सासाराम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मोदी पर भी उठाए सवाल

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

आज सासाराम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, अमेरिका में अवैध रूप से घुसे भारतीयों को अमानवीय तरीके से जबरन भारत भेजे जाने की निंदा की गई, साथ ही भारतीय प्रवासियों को बेड़ियों से बांधकर लाने का भी विरोध किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की।

सासाराम के पोस्ट ऑफिस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र होने के बावजूद, डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से भारतीयों के साथ मानवीय व्यवहार किया है, वह पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर बातचीत करें और भारतीय अप्रवासियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर सवाल उठाएं।


Spread the love