
रोहतास
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) की ओर से आगामी 25 मई को विक्रमगंज में आयोजित होने वाली संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन से पहले रोहतास जिले के डिहरी में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आरएलएम के वरिष्ठ नेता जाहिद प्रवेज उर्फ कक्कू खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान श्री प्रवेज ने कहा कि यह महारैली न केवल परिसीमन सुधार की माँग को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से रखेगी, बल्कि यह पार्टी की एकता और जनसमर्थन का भी प्रतीक बनेगी। उन्होंने कहा, “अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने परिसीमन सुधार को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा जी ने इसे जन-अधिकार का मुद्दा बनाते हुए इसके समर्थन में हुंकार भरी है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह माँग पूरी नहीं होती, पार्टी जन-जागरण अभियान चलाती रहेगी और इसकी शुरुआत रोहतास की धरती से हो चुकी है। श्री खान ने बताया कि महारैली की तैयारी पूरी कर ली गई है और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में भी इस आंदोलन के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।
आरएलएम नेता ने जोर देते हुए कहा, “यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकारों की बहाली का एक ऐतिहासिक कदम होगा, जो आने वाले चुनावी वर्ष में पार्टी की नीतियों और जनसमर्थन को भी दर्शाएगा।”
