
अजय कुमार
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

आज, 09 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा धोबी अधिकार महा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य धोबी समाज के हक को लेकर जागरूकता फैलाना था, क्योंकि समाज के लोगों का आरोप है कि उन्हें कमजोर किया जा रहा है। समाज के लोग यह भी कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल या पार्टी ने धोबी समाज को टिकट नहीं दिया, जिससे उनकी उपेक्षा हो रही है।
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह रैली आयोजित की गई। महासंघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा चुनाव में भी धोबी समाज की उपेक्षा की जाती है, तो वे आने वाले चुनावों में हर पार्टी को उनकी ‘औकात’ दिखा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि धोबी समाज का वोट कई जगहों पर महत्वपूर्ण है, और जो भी पार्टी इस समाज को नजरअंदाज करेगी, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
महासंघ ने यह स्पष्ट किया कि जो पार्टी धोबी समाज को टिकट देगी, धोबी समाज उसका समर्थन करेगा, और जो समाज की उपेक्षा करेगा, उसे धोबी समाज भी नजरअंदाज करेगा।
रैली में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद रजक और महासचिव देवेन्द्र रजक समेत कई अन्य समाज के नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने धोबी समाज के हक और अधिकार की बात की और समाज के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
