बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत डीएसपी ने पागलपन से कार्य किया, उसे कातिल कहा जाना ज्यादा उचित है
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सासाराम में हुए बादल सिंह हत्याकांड के बाद आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू आज मृतक बादल सिंह के गांव शिवसागर के सिलारी पहुंचे। मंत्री नीरज बबलू ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत डीएसपी ने पागलपन से कार्य किया, उसे कातिल कहा जाना ज्यादा उचित है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है और राज्य सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि मामले की कानूनन तरीके से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उसे फांसी तक की सजा हो सकती है। उन्होंने यह बयान भी दिया कि जिस प्रकार से ट्रैफिक डीएसपी ने निजी परिसर में जाकर गोलीबारी की है, वह बेहद गंभीर मामला है और राज्य सरकार इसे पूरी गंभीरता से ले रही है। नीरज बबलू ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शुक्रवार की रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए एक झड़प के बाद डीएसपी आदिल बेलाल ने गोलीबारी की, जिसमें बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।