
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जदयू से इस्तीफा देकर जनसुराज पार्टी में शामिल हुए डॉ. निर्मल कुशवाहा ने सासाराम में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे सासाराम की जनता का विश्वास जीतकर निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। कुशवाहा पूर्व में जदयू से सासाराम विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन यह सीट रालोमा को चली गई, जहाँ से उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार की कार्यशैली के आज भी प्रशंसक हैं, लेकिन टिकट बंटवारे में कुछ नजदीकी नेताओं ने छल किया, जिसके चलते उन्होंने जनसुराज का साथ चुना। कुशवाहा ने कहा कि जनसुराज की सोच और उद्देश्यों से प्रेरित होकर वे इससे जुड़े हैं और अगर उन्हें सासाराम से प्रत्याशी बनाया गया, तो सीट जीतकर प्रशांत किशोर की झोली में डाल देंगे।
उन्होंने कहा कि सासाराम में युवाओं के लिए खेल मैदान और रोजगार के अवसरों की भारी कमी है। जनसुराज की प्राथमिकता बिहार से पलायन रोकना और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करना है। डॉ. कुशवाहा ने जनता से अपील की कि इस बार वोट बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दें, क्योंकि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में निश्चित बदलाव दिखाई देगा।
