हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
सासाराम से खबर है कि बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में किसी भी आपराधिक वारदात के होने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पिता और माता के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी।
डॉ. प्रेम कुमार ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला रही है और जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलवाने की प्रक्रिया में जुटी है। उन्होंने यह अंतर भी बताया कि तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल और नीतीश कुमार के शासनकाल में बड़ा फर्क है।
उन्होंने यह दावा किया कि आज बिहार में कोई भी अपराध करके बच नहीं सकता, जबकि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन में अपराधियों को संरक्षण मिलता था। इस अंतर को जनता अच्छे से समझ रही है।
अंत में, डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार में पुनः सरकार बनाएगी और 225 सीटों का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। वह वन विभाग के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रोहतास पहुंचे थे।