
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

खबर रोहतास जिला के करगहर से है। जहां के करगहर थाना के बभनी में 26 जनवरी को जिस 7 वर्षीय बालक हिमांशु की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। पकड़े गए दो भाइयों में एक विभोर सिंह है तथा दूसरा उसका छोटा भाई है, जो नाबालिक है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने आज करगहर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि फिरौती के लिए ही यह अपहरण किया गया था। जिसमें सुनील सिंह के दो पुत्रों ने यह साजिश रची थी। सात वर्षीय हिमांशु को पहले अपहरण किया गया। जब बाद में बच्चा चिल्लाने लगा तो मामला गड़बड़ाता देख धारदार चाकू से बच्चे का गला राते दिया गया तथा उसे छिपाने के लिए अपने ही घर में रखे भूसे के ढेर में एक कंबल में लपेटकर छुपा दिया।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के एक बेर के बगीचे में गड्ढा भी खोदा था। लेकिन ग्रामीणों के मुस्तैदी के कारण वह शव छिपा नहीं पाया। उधर पुलिस भी लगातार दबिश बनाई हुई थी। बाद में मामला बिगड़ता देख अपराधियों ने ही बच्चों का एक जूता लेकर परिजनों को दिखाया तथा कहा कि यह जूता उसके घर के आसपास मिला है। ताकि घटनाक्रम को मोर जाए। लेकिन तब तक शव से बदबू आने लगी तथा भूसे के ढेर से हिमांशु के शव को बरामद कर लिया गया। इस पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया गया है।
