
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम (रोहतास): रोहतास जिले के बिक्रमगंज के नटवार गांव की रहने वाली चर्चित नृत्यांगना बिजली रानी की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि वे गंभीर किडनी रोग से पीड़ित हैं और उनकी दोनों किडनियां लगभग काम करना बंद कर चुकी हैं। हालत नाजुक होने पर उन्हें सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी में इलाज कर रही है।
परिवार वालों के अनुसार, कुछ महीने पहले भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने उन्हें लखनऊ बुलाकर इलाज करवाया था, जिससे उनकी तबीयत में सुधार हुआ था। लेकिन बीते गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई।
बिजली रानी की बेटी रेखा रानी ने मामले की जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिक्रमगंज के नटवार गांव में एंबुलेंस भेजी और उन्हें सासाराम लाया गया।
फिलहाल बिजली रानी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है।
बिजली रानी अपने क्षेत्र में नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए काफी लोकप्रिय रही हैं और सामाजिक मंचों पर भी उनकी मजबूत भागीदारी रही है। उनकी बिगड़ती तबीयत की खबर से क्षेत्र में चिंता और प्रार्थना का माहौल है।
