
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

भारतीय जनता पार्टी सासाराम नगर पश्चिमी द्वारा ‘मेरा संविधान मेरा अभिमान’ कार्यक्रम के तहत 208 सासाराम विधानसभा के मोहल्ला लशकरीगंज की दलित बस्ती में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संदीप कुमार सोनी ने की। इस दौरान दलित समाज के बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर और चॉकलेट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी और अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष सतनारायण पासवान ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर जिला मंत्री रामायण पासवान, निवर्तमान नगर अध्यक्ष डॉ. शिवनाथ चौधरी, लघु प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनोद गोस्वामी, नगर महामंत्री राम अवधेश सिंह, कपिल देव चौधरी, नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, ओबीसी मोर्चा के सन्नी चौरसिया, सिविल यादव, प्रदीप मेहता, रमता पासवान, बलराम मेहता, सुनील पासवान, राजेश कुमार समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
