हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
गणतंत्र दिवस के मौके पर रोहतास जिले में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। फजलगंज सासाराम स्टेडियम में प्रभारी मंत्री जयंत राज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके अलावा, कलेक्ट्रेट सासाराम में डीएम उदिता सिंह, एसपी कार्यालय डिहरी में एसपी रौशन कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभियंत्रण कार्यालय सासाराम में डीडीसी विजय कुमार पांडेय, जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ रामबाबू, बिक्रमगंज एसडीपीओ कार्यालय में कुमार संजय और आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने भी अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया।
सासाराम नगर थाना परिसर में इंस्पेक्टर राजीव रंजन राय ने भी झंडा फहराया। इसके अतिरिक्त, महादलित बस्तियों में प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
फजलगंज सासाराम में मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर रोहतास जिले के कई विभागों ने एक से एक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले दो लोगों को भी सम्मानित किया गया।