crossorigin="anonymous"> विपक्षी पार्टियों पर पूर्व भाजपा विधायक का हमला : संविधान को लेकर बेमतलब कोहराम मचा रही हैं विपक्षी पार्टियां - Sanchar Times

विपक्षी पार्टियों पर पूर्व भाजपा विधायक का हमला : संविधान को लेकर बेमतलब कोहराम मचा रही हैं विपक्षी पार्टियां

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

डेहरी विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि वे भारतीय संविधान को लेकर बेमतलब का कोहराम मचा रही हैं, जबकि उनका संविधान से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत-रत्न से सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस जैसी लंबी समय तक शासन करने वाली पार्टी ने इस दिशा में कभी कोई कदम नहीं उठाया।”

सत्यनारायण यादव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो दलितों, गरीबों और निरीहों के सच्चे हितैषी के रूप में काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को भी भारत-रत्न देकर उनका सम्मान किया।

उन्होंने यह भी दावा किया कि संविधान का ढिंढोरा पीटने वाली स्वार्थी राजनीतिक पार्टियों को समय आने पर देश की जनता उनकी असलियत बता देगी।


Spread the love