
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार सियासी हलचल तेज हो गई है। यहां से दो बार सांसद रह चुके और बिहार सरकार में मंत्री पद संभाल चुके वरिष्ठ नेता महाबली सिंह अब काराकाट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू ने उन्हें इस बार विधायक पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
महाबली सिंह ने नामांकन से पहले ही अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। अपने जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब पूरी तरह से “दिशाहीन और संगठन-विहीन ठगबंधन” बन चुका है। उनके अनुसार, इस गठबंधन के दलों में आपसी मतभेद और अविश्वास की स्थिति है।
महाबली सिंह ने कहा, “महागठबंधन में शामिल दल अब जनता के मुद्दों पर नहीं, बल्कि एक-दूसरे को ठगने में लगे हुए हैं। बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में यह लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। चुनाव से पहले ही इस महागठबंधन की गांठ खुल गई है और यह जर्रा-जर्रा बिखर चुका है।”
उन्होंने कहा कि जनता इस बार विकास और स्थिरता के मुद्दे पर मतदान करेगी, न कि भ्रम फैलाने वालों के झांसे में आएगी। वहीं, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भी उनके समर्थन में क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महाबली सिंह की एंट्री से काराकाट सीट पर मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यह क्षेत्र पहले से ही कई दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है।
