crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले के घोसिया कला में पंचायत भवन निर्माण की राह हुई साफ - Sanchar Times

रोहतास जिले के घोसिया कला में पंचायत भवन निर्माण की राह हुई साफ

Spread the love

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान करते हुए पंचायत भवन के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित घोसिया कला में वर्षों से लंबित पंचायत भवन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। रोहतास की जिलाधिकारी (डीएम) उदिता सिंह ने घोसिया कला में बन रहे पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया है कि वह निर्माण कार्य में आ रही किसी भी तरह की दिक्कतों का शीघ्र समाधान करें।

इससे पहले कुछ स्थानीय लोगों ने जमीन के विवाद को लेकर घोसिया कला पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अड़ंगे डाले थे। इसके बाद, स्थानीय लोग डीएम से मिलकर भवन के निर्माण में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान करते हुए पंचायत भवन के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि पंचायत भवन बनता है तो इससे गांव के 11,000 से अधिक लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यह भवन स्थानीय प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगा।


Spread the love