
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

नोखा थाना क्षेत्र के भवरह काली टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान काजल कुमारी (23 वर्ष) के रूप में की गई है, जिसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व भंवरह काली टोला निवासी पवन कुमार से हुई थी।
मृतका के पिता राधेश्याम सिंह, निवासी औला चौक (भानपुर पंचायत), दिनारा ने नोखा थाने में आवेदन देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे। लगभग एक माह पूर्व भी मारपीट की घटना को लेकर पंचायत बैठी थी। लेकिन इसके बावजूद मृतका को प्रताड़ना से राहत नहीं मिली। पिता का आरोप है कि पिछले तीन दिन से पवन कुमार और उसकी मां लीलावती देवी लगातार मारपीट कर रहे थे, जिसके चलते काजल की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नोखा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विवाहिता की हत्या की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतका के पति पवन कुमार और सास लीलावती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस बीच, घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी पहुंची और वैज्ञानिक जांच प्रारंभ की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
