
ST.News Desk : आज रविवार को दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही, सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, भारत को सफलता मिलते देर नहीं लगी। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को 15 रन पर आउट किया। इसके बाद रचिन रविंद्र भी 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर कुलदीप यादव के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए।
कप्तान केन विलियमसन 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टॉम लैथम भी सिर्फ 30 गेंदों पर 14 रन ही बना सके।
फिलहाल ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल क्रीज पर बने हुए हैं, और न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 77 रन है।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में एक बदलाव किया है, तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है।
यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है और दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
