
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिले के डेहरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में पाई जा रही गंभीर गड़बड़ियों को उजागर किया है। राजद नेताओं का कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर कई जीवित व्यक्तियों को मृत की श्रेणी में डाल दिया गया है, जबकि कुछ ऐसे नाम भी सूची में मौजूद हैं जो गांव में रहते ही नहीं हैं। वहीं, कई वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची से विलोपित कर दिए गए हैं।
राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने डेहरी के लाला कॉलोनी में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार कार्यकर्ता ऐसे सभी मतदाताओं को चिन्हित कर रहे हैं जिन्हें मतदान से वंचित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुनरीक्षण की अंतिम तिथि निकट होने के बावजूद बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों के उदाहरण भी प्रस्तुत किए और कहा कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो हजारों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।
