crossorigin="anonymous"> India vs New Zealand 2nd ODI Free LIVE Score Updates: राजकोट में दूसरा वनडे, टॉस हारकर भारत की बल्लेबाजी - Sanchar Times

India vs New Zealand 2nd ODI Free LIVE Score Updates: राजकोट में दूसरा वनडे, टॉस हारकर भारत की बल्लेबाजी

Spread the love

ST.News Desk
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत कर दी है। फिलहाल क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं।

इस मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद आयुष बडोनी के खेलने की अटकलें थीं, लेकिन कप्तान गिल ने टॉस के दौरान साफ किया कि उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है। कीवी इलेवन में जेडन लेनोक्स को शामिल किया गया है, जो इस मुकाबले के जरिए अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं।


भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन


भारतीय टीम स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), आयुष बडोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउलक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग

भारत की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी, जबकि न्यूजीलैंड वापसी के इरादे से मैदान पर उतरा है। लाइव स्कोर और पल-पल के अपडेट्स पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *