
हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित शिवसागर बाजार में ओम ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी करते हुए पांच महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। घटना में सात महिलाएं शामिल थीं, जो ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची थीं। वे अलग-अलग सेल्समैन से आभूषण दिखाने को कहने लगीं, ताकि वे उसे बातों में उलझाकर चोरी कर सकें।
जब दुकानदार को शक हुआ, तो उसने इन महिलाओं को टोका और बात करने की कोशिश की। इस दौरान दो महिलाएं मौका देखकर दुकान से भाग गईं, लेकिन पांच महिलाएं वहीं रुक गईं। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी महिलाओं की तलाशी ली, तो दुकान के काउंटर से चोरी हुए 16 छोटे-छोटे सोने के आभूषण बरामद किए गए।
पुलिस ने सभी पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिलाएं ज्यादातर आसपास के इलाके की निवासी हैं। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने फरार महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
“हमने मौके पर पहुंचकर महिलाओं की तलाशी ली और चोरी के आभूषण बरामद किए। मामले की जांच जारी है और फरार महिलाओं की तलाश की जा रही है।” – महिला पुलिस अधिकारी
