
हैदर अली संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव तथा दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड, नयी दिल्ली द्वारा देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट सासाराम निरीक्षक प्रभारी एवं जीआरपी सासाराम प्रभारी निरीक्षक ने अपने-अपने अधिकारियों और स्टाफ के साथ मिलकर किया। चेकिंग के दौरान सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हॉल, पार्किंग एरिया एवं ट्रेनों के डिब्बों में पूरी तरह गहन तलाशी ली गई।

चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई और स्टेशन की स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई गई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां असामाजिक तत्त्वों पर विशेष सतर्कता बनाए हुए हैं।
आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें और स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।

