
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

खबर सासाराम से है शिवसागर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, सेनुआर में आज कक्षाओं और कार्यालय के तालों का नहीं खुलना बड़ा मुद्दा बन गया। सूत्रों के अनुसार, किसी असामाजिक तत्व ने कल विद्यालय के बंद होने के बाद स्कूल के सभी तालों में ‘एम-सील’ जैसे केमिकल डाल दिए थे, जिससे तालों के छिद्र बंद हो गए और ताले खोलना मुश्किल हो गया। इस कारण विद्यालय में आज सुबह कक्षाएं नहीं चल सकीं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गांववाले इस घटना को किसी लड़के की शरारत मान रहे हैं, जिसने रात में ताले में केमिकल भरकर इस समस्या को जन्म दिया। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद मिस्त्री को बुलाकर ताले खोलने का काम शुरू किया गया।
इस कारण आज शनिवार को मध्य विद्यालय में कक्षाएं नहीं हो सकीं और पठान-पाटन भी प्रभावित हुआ।
