
घर के पीछे से ही पानी भरे गड्ढे से उमरा का शव बरामद
रोहतास एसपी रौशन कुमार मामले की खुद कर रहे हैं जांच
डेहरी के न्यू डिलिया से हुआ बरामद
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया मोहल्ले से पिछले 55 दिनों से गायब 5 वर्ष की मासूम बच्ची “उमरा” का शव उसके घर के पीछे के एक गड्ढे से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। बता दे कि 31 दिसंबर को 5 वर्षीय बच्ची अचानक मोहल्ले से गायब हो गई थी। इसके बाद लगातार धरना, प्रदर्शन तथा आंदोलन चल रहा है। लेकिन आज जब पुलिस ने पूरे मामले की दोबारा जान शुरू की और क्राइम सीन को क्रिएट कर तहकीकात शुरू किया तो घर के थोड़ी दूर पीछे एक गड्ढे से उमरा का शव बरामद हो गया। शव की वर्तमान स्थिति बेहद खराब है। लगभग 55 दिनों के बाद उमरा नामक बच्ची का शव मिलने से पूरा इलाका सन्न है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार मौके की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर बने हुए है। उनका कहना है कि पूरे मामले में लगातार पुलिस सक्रिय है और कई बिंदुओं पर जांच करने के उपरांत शव बरामद हुआ है। चुकी मृतक के पैरंटस हत्या की बात कह रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके उपरांत थी कुछ कहा जा सकता है। एफएसएल की टीम तालाब के पानी की सैंपल के अलावा आसपास के चीजों को इकट्ठा कर जांच शुरू किया है। नन्ही बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके में भारी तनाव है। मौके पर पुलिस बल की तनाती कर दी गई है। एसपी का कहना है कि लगभग डेढ़ महीने तक कोई सुराग नहीं मिलने के उपरांत पुलिस ने नई टीम बनाकर फिर से ताकि कर शुरू की। तब जाकर उसे सफलता मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सवाल उठता है कि पुलिस की पूरी टीम पिछले डेढ़ महीना से अधिक तक बच्चे की तलाश में लगी रही, कई बिंदुओं पर जांच की गई। लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला। अंततः बच्ची का शव घर के पास ही गड्ढे से बरामद होना पुलिस के जांच एवं तहकीकात पर सवाल खड़े करती है।
