crossorigin="anonymous"> सासाराम में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर, दो कुंभ यात्री की मौत, नौ घायल - Sanchar Times

सासाराम में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर, दो कुंभ यात्री की मौत, नौ घायल

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

खबर सासाराम से है, जहां चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया गांव के पास एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप वैन में सवार दो कुंभ यात्रियों की मौत हो गई। मृतक हरिपद सरकार और बंसी मंगल थे, जबकि नौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया, जहां तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह सभी लोग पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के बांकाढाह के निवासी थे और एक माल ढोने वाली पिकअप वैन के पीछे तिरपाल लगाकर प्रयागराज जा रहे थे। बताया जाता है कि पिकअप वैन के चालक को झपकी लग गई, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में हरिपद सरकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बंसी मंगल की मौत इलाज के दौरान सासाराम के अस्पताल में हुई।

यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही नियमित दुर्घटनाओं का एक और उदाहरण है, जहां कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


Spread the love