crossorigin="anonymous"> ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का सख्त संदेश: विदेशी समर्थित एजेंटों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त - Sanchar Times

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का सख्त संदेश: विदेशी समर्थित एजेंटों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

Spread the love

ST.News Desk

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए विदेशी हस्तक्षेप और अस्थिरता फैलाने की कोशिशों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स या आतंकी एजेंटों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।

खामेनेई ने आरोप लगाया कि देश में कुछ दंगाई तत्व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर विदेशी शक्तियों, विशेष रूप से अमेरिका, को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां ईरान की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा हमला हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए खामेनेई ने कहा,
“ट्रंप को अपने देश की चिंता करनी चाहिए। ईरान विदेशी दबाव, धमकियों या साजिशों के सामने कभी नहीं झुकेगा।”

उन्होंने दोहराया कि ईरानी जनता और सरकार किसी भी बाहरी हस्तक्षेप का डटकर मुकाबला करेगी और देश की स्वतंत्रता व गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *