
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इसी क्रम में सासाराम जिले की चेनारी सुरक्षित विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी नेहा नटराज ने आज औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने विजन और प्राथमिकताओं को साझा किया।
नेहा नटराज ने कहा कि चेनारी की जनता लंबे समय से विकास से वंचित रही है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगी और यदि मौका मिला, तो चेनारी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।
“हमने चेनारी के हर गांव, हर टोले की समस्याएं सुनी हैं। यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रही है। मैं वादा करती हूं कि अगर जनता ने हमें मौका दिया, तो हम चेनारी को विकास का मॉडल बनाएंगे,” नेहा नटराज ने कहा।
चेनारी सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और राजनीतिक दृष्टि से यह क्षेत्र हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। ऐसे में जन सुराज पार्टी ने नेहा नटराज को मैदान में उतार कर एक साफ सुथरी और विकास आधारित राजनीति की उम्मीद जगाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेहा नटराज की छवि एक ईमानदार और संघर्षशील महिला की रही है, जो लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर काम कर रही हैं। उन्होंने शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है।
नेहा नटराज के नामांकन के साथ ही चेनारी सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।
