crossorigin="anonymous"> जनसुराज एक विचारधारा है, बदलाव की शुरुआत सासाराम से होगी : रवि देवा - Sanchar Times

जनसुराज एक विचारधारा है, बदलाव की शुरुआत सासाराम से होगी : रवि देवा

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम: “जनसुराज एक विचारधारा है, जिसे बिहार के हर नागरिक तक पहुँचाना हम सभी जनसुराजियों का कर्तव्य है।” यह बात समाजसेवी और सासाराम से जनसुराज के संभावित प्रत्याशी रवि देवा ने करपुरवा में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में कही।

रवि देवा ने कहा कि अब तक बिहार की जनता एनडीए और इंडिया महागठबंधन से सिर्फ ठगी गई है। इन दोनों गठबंधनों की सरकारों में बैठे नेताओं ने आम जनता के बजाय अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो बिहार से बेरोजगारों का पलायन रुकेगा और शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के लिए लोगों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य संभावित प्रत्याशियों — रविंद्र दुबे, विनोद तिवारी, ठाकुर प्रसाद गुप्ता समेत कई अन्य नेताओं ने भी लोगों को संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिहार को बदलने का समय आ गया है और इस बार वोट केवल जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर देना चाहिए।

नेताओं ने जनता से अपील की कि वे प्रशांत किशोर के नेतृत्व में एक नए, समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *