crossorigin="anonymous"> जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स में जलवा : इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर मुरलीधरन को पीछे छोड़ा, वसीम अकरम की बराबरी की - Sanchar Times

जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स में जलवा : इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर मुरलीधरन को पीछे छोड़ा, वसीम अकरम की बराबरी की

Spread the love

ST.News Sport Desk : टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। यह मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है, और बुमराह ने यहां पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। इसके साथ ही वे ऐसा करने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए, लेकिन बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। उन्होंने 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए। खास बात यह रही कि उन्होंने इनमें से चार बल्लेबाज़ों को बोल्ड आउट किया — जिसमें जोफ्रा आर्चर को क्लीन बोल्ड करते हुए उन्होंने अपना पांचवां विकेट पूरा किया।

इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन के एक खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में यह बुमराह का 11वां 5 विकेट हॉल है, जबकि मुरलीधरन ने SENA में अपने करियर के दौरान ऐसा 10 बार किया था।

इसके साथ ही बुमराह ने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम की बराबरी कर ली है। SENA में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ों की सूची में अब बुमराह और अकरम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

बुमराह का यह प्रदर्शन न केवल भारत की गेंदबाज़ी ताकत को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे विदेशी परिस्थितियों में भी टॉप क्लास गेंदबाज़ हैं। लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर यह उपलब्धि उनके करियर का एक और यादगार अध्याय बन गई है।


Spread the love