crossorigin="anonymous"> भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर जदयू प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात, पीड़ितों की सहायता की माँग - Sanchar Times

भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर जदयू प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात, पीड़ितों की सहायता की माँग

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम: जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में हुई भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान और पीड़ितों की कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मिट्टी के घरों में रहने वाले लोग और मवेशियों को पालने वाले ग्रामीण बेहद परेशान हैं। विशेष रूप से सासाराम शहर के कई मोहल्लों में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग की कि सभी प्रभावित लोगों को तुरंत भोजन, आवास और दवाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उनकी क्षति का आकलन कर समुचित मुआवजा और संसाधन दिए जाएं।

अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदा के समय राजनीतिक भेदभाव भूलकर सभी को एकजुट होकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने कहा कि बिहार सरकार और जदयू पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस प्रतिनिधिमंडल में रामप्रवेश राम, निखिल, जय सिंह, संजय बैठा, प्रमोद सिंह, अजय महतो, भाजपा के सत्येंद्र सिंह उर्फ भोला जी, कमलेश पासवान समेत कई अन्य नेता शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *