crossorigin="anonymous"> चेनारी के बरताली में भारतमाला परियोजना पर अटका भूमि अधिग्रहण, किसान–प्रशासन आमने-सामने - Sanchar Times

चेनारी के बरताली में भारतमाला परियोजना पर अटका भूमि अधिग्रहण, किसान–प्रशासन आमने-सामने

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम जिले के चेनारी प्रखंड के बरताली गांव में भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण के विवाद में उलझ गया है। पिछले तीन दिनों से किसानों और स्थानीय प्रशासन के बीच तनातनी बनी हुई है।

किसानों का आरोप है कि उन्हें उनकी जमीन का समुचित मुआवजा अब तक नहीं मिला है। कई किसानों ने बताया कि पूर्ण भुगतान नहीं होने के बावजूद प्रशासन अचानक जेसीबी मशीन लेकर खेतों में पहुंच गया और वहां लगी धान की फसल को रौंदने की कोशिश की। विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट की भी घटनाएं सामने आई हैं।

इसी बीच जन अधिकार पार्टी के यूथ विंग “युवा शक्ति” के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाजी मौके पर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा राशि का भुगतान लंबित है। कागजी प्रक्रिया और तकनीकी दिक्कतों के कारण किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। कई किसानों के पास आवश्यक दस्तावेज अधूरे हैं, लिहाजा सरकार को पहले शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और उसके बाद ही कार्य आरंभ करना चाहिए।

उन्होंने प्रशासन पर किसानों की फसल को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की। फिलहाल बरताली गांव किसानों और अधिकारियों के बीच संघर्ष का केंद्र बना हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *