crossorigin="anonymous"> उत्तर प्रदेश के नेताओं ने 76वें गणतंत्र दिवस पर दी बधाई, संवैधानिक मूल्यों की अहमियत पर जोर - Sanchar Times

उत्तर प्रदेश के नेताओं ने 76वें गणतंत्र दिवस पर दी बधाई, संवैधानिक मूल्यों की अहमियत पर जोर

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई

ST.News Desk : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’ वहीं, मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।’’ उन्होंने आगे सवाल उठाया, ‘‘अपनी उन्नति और देश के विकास के लिए खून-पसीना बहाने वाले लोगों को क्या उनकी मेहनत का उचित फल और संविधान के अनुसार न्याय मिल रहा है?’’

मायावती ने कहा, ‘‘बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों की संख्या में हो रही वृद्धि से अधिक जरूरी बहुजन समाज के लिए विकास है।’’ उन्होंने सरकार से अपील की कि उसकी नीति आमजन के हित में हो, ताकि गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याएं दूर हो सकें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘संविधान का हर शब्द हमें एकता, समानता और न्याय का संदेश देता है।’’ उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सपनों को साकार करना तभी संभव है जब हम संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें। मौर्य ने यह भी कहा, ‘‘हमारे संविधान को अपनाए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, और इसने हमें हर परिस्थिति में एकजुट रखा है और निरंतर प्रगति की ओर प्रेरित किया है।’’

ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा, ‘‘सभी प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! जय हिंद!’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी ‘एक्स’ पर बधाई संदेश दिया और लोगों से देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *