
कहा, विकसित बिहार और विकसित भारत का सपना नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही पूरा होगा
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

चेनारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी मुरारी गौतम ने आज सासाराम में अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को विकसित बिहार और विकसित भारत का सपना साकार करने वाला बताया।
मुरारी गौतम ने कहा, “विकसित बिहार और विकसित भारत का सपना यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही संभव है। हम सबका उद्देश्य बिहार को विकास के पथ पर ले जाना है।”
नामांकन के बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आप इससे पहले कांग्रेस के विधायक थे, तो आपने पार्टी क्यों बदली? इस प्रश्न के जवाब में मुरारी गौतम ने बताया कि उन्होंने एनडीए की विचारधारा को अपनाया है और वह उससे बहुत प्रभावित हैं। इस कारण उन्होंने लोजपा रामविलास पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने आगे कहा, “हमारे नेता चिराग पासवान जी का जो सपना है—‘बिहार फर्स्ट’ और ‘बिहारी फर्स्ट’—उसे साकार करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी संकल्प के साथ मैं चेनारी विधानसभा की जनता से समर्थन की अपील करता हूँ।”

मुरारी गौतम की यह अपील स्थानीय जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां वे बदलाव और विकास की उम्मीद लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। चेनारी विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी मुकाबला कड़ा होने की संभावना है, जहां मुरारी गौतम के अलावा अन्य प्रमुख उम्मीदवार भी जनता के समर्थन के लिए प्रयासरत हैं।
