मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार महेश भट्ट ,हरियाणवी लोक कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। महेश भट्ट, विनय भारद्वाज के साथ मिलकर सपना चौधरी की अनोखी और प्रेरक कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।
मैडम सपना नाम की इस फिल्म का निर्माण शाइ¨नग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा। महेश भट्ट इस फिल्म में सपना चौधरी के डांस, सिं¨गग और जिंदगी के स्ट्रगल को दिखाएंगे। फिल्म में सपना चौधरी का रोल कौन अभिनेत्री करेंगी यह अभी तक साफ नहीं है। इस फिल्म में दर्शकों को हरियाणा में डांस करने से लेकर रेड काप्रेट तक का सपना चौधरी का सफर देखने मिलेगा। महेश भट्ट ने कहा, सपना चौधरी की कहानी सिर्फ एक औरत की जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का भी प्रतीक है। यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने का माद्दा रखती है।