crossorigin="anonymous"> मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, EC अब सत्तारूढ़ दल का प्रतिनिधि बन चुका है - Sanchar Times

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, EC अब सत्तारूढ़ दल का प्रतिनिधि बन चुका है

Spread the love

ST.News Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर बेहद तीखा हमला बोला, उस पर भाजपा का पक्ष लेने, और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब संवैधानिक संस्था नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ दल का प्रवक्ता बन गया है।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खड़गे ने लिखा कि “एक समय था जब भारत के चुनाव आयोग की पूरी दुनिया में तारीफ होती थी। दूसरे देश हमारे EC से निष्पक्ष चुनाव कराने की ट्रेनिंग लेते थे। लेकिन आज EC सवालों का जवाब देने की बजाय उल्टे विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा करता है।” खड़गे ने कहा कि जब विपक्ष सवाल उठाता है, तो चुनाव आयोग न तो स्पष्टीकरण देता है और न ही जांच के आदेश देता है बल्कि सत्तारूढ़ दल की तरह व्यवहार करता है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक की महादेवापुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 1,00,250 वोटों की कथित चोरी हुई, लेकिन EC ने कोई कार्रवाई नहीं की।

राहुल गांधी के आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से पहले, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि “मशीन-पठनीय मतदाता सूची (machine-readable electoral roll) न देना, और सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करना — यह सब दिखाता है कि EC, भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र चुनाव में हेराफेरी कर रही थी।” राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में शाम 5:30 बजे के बाद अचानक भारी मतदान दिखाया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई भीड़ नहीं थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले से ही शक था कि आंकड़ों में गड़बड़ी की जा रही है, और जब EC ने फुटेज नष्ट करने की बात कही, तो यह शक यकीन में बदल गया।

कांग्रेस का आंदोलन

खड़गे ने कहा कि यह मुद्दा केवल एक सीट या राज्य का नहीं, बल्कि पूरे देश में सुनियोजित तरीके से वोट चोरी की साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी अब इस मुद्दे पर देशव्यापी जनजागरूकता अभियान शुरू करेगी। इसकी शुरुआत बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है कि हम लोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने के लिए आगे आएँ।” कांग्रेस ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाते हुए उसे भाजपा के साथ मिलीभगत का दोषी ठहराया है। इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में राजनीतिक तापमान और बढ़ने की संभावना है, खासकर तब जब विपक्ष इसे लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन की तैयारी कर रहा है।


Spread the love