
इस अवसर पर पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संबोधन भी दिखाया गया
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित डीआरडीए सभागार में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 3 लाख 34 हजार 843 पेंशनधारियों को ₹36 करोड़ 83 लाख 71 हजार 43 रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज, जिलाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संबोधन भी दिखाया गया, जिसे बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने सुना। कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन भुगतान की पारदर्शिता और दक्षता को दिखाना था, जिसमें लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से सीधे उनके खातों में भुगतान होते हुए लाइव दिखाया गया।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि नई दरों के अनुरूप सभी योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी माध्यम से राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशासन की पारदर्शी और उत्तरदायी शासन व्यवस्था का उदाहरण है।
जिले में वर्तमान में निम्नलिखित पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थी पंजीकृत हैं:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन: 2,858 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन: 91,274 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन: 12,692 लाभार्थी
बिहार राज्य निशक्तता पेंशन: 30,356 लाभार्थी
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन: 37,901 लाभार्थी
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 1,59,802 लाभार्थी
कुल मिलाकर 6 प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सीधा लाभ पहुंचाया गया। इस पहल से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है और लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान कई लाभार्थियों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि पहली बार पेंशन इतनी सहजता और पारदर्शिता से मिली है। मौके पर अधिकारियों ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सरकार उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
