
ST.News Desk : बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेजी से आगे बढ़ रही है। एनडीए विधायक दल की अहम बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही कल उनके शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। सभी सहयोगी दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया है।

सभी सहयोगियों का एकमत समर्थन
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने एक स्वर में नीतीश कुमार को नेता चुना है। उन्होंने पुष्टि की कि शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित होगा।
आरएलएम नेता स्नेहलता ने भी कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे और अपने पुराने अंदाज़ में बिहार के लिए काम करते रहेंगे। महिलाओं के लिए एनडीए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वह आगे भी जारी रहेंगे।
एलजेपी (आर) नेता संजय पासवान ने भी समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और चिराग पासवान की ओर से नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने कामना की कि नीतीश कुमार लंबी उम्र तक प्रदेश का नेतृत्व करें।
चिराग पासवान का समर्थन—‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर भरोसा
एलजेपी (आरवी) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी एनडीए की एकजुटता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, नीतीश कुमार के अनुभव और एनडीए के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विज़न पर भरोसा जताते हुए जनादेश दिया है। अब यह एनडीए की जिम्मेदारी है कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरे और संकल्प पत्र के वादों को पूरा करे।
बीजेपी का रुख—राजभवन में पेश होगा सरकार बनाने का दावा
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार गठन की अगली प्रक्रिया के तहत एनडीए नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कैबिनेट का गठन मुख्यमंत्री तय करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं के समर्थन के बाद साफ है कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है। कल का शपथ ग्रहण समारोह राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र है।
मंगल पांडेय ने दी बधाई
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने भी नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समावेशी विकास और सुशासन का दौर स्थापित हुआ है।
उन्होंने सम्राट चौधरी को भाजपा विधानमंडल दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दीं। पांडेय ने कहा कि ये दोनों अनुभवी नेता संगठन को नई दिशा देंगे और इनके मार्गदर्शन में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

