
ST.News Desk

नई दिल्ली : सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) ने एक अहम नेतृत्व फैसले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए श्री कोटा रवि के नाम की सिफारिश की है। HAL, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक शेड्यूल ‘A’ केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है।
यह सिफारिश PESB की बैठक संख्या 8/2026 में आज सुबह 8:45 बजे की गई, जिसे मिनट संख्या 1 के तहत दर्ज किया गया। वर्तमान में श्री कोटा रवि HAL में निदेशक (परिचालन) के पद पर कार्यरत हैं। चयन प्रक्रिया के दौरान कई वरिष्ठ और उच्च-प्रोफ़ाइल अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया।
CMD पद के लिए जिन अन्य उम्मीदवारों पर विचार किया गया, उनमें शामिल थे :
श्री पी. बी. रंगाराव, सीईओ – हेलीकॉप्टर कॉम्प्लेक्स, HAL
श्री शिशिर कुमार पात्रा, कार्यकारी निदेशक (AMD), HAL नासिक
श्री बैंकिम कुमार प्रधान, कार्यकारी निदेशक (वित्त), बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स, HAL
श्री जसबीर सिंह, कार्यकारी निदेशक, HAL रोटरी विंग रिसर्च एंड डिज़ाइन सेंटर, बेंगलुरु
श्री श्रीरंग अनिलराव कोठे, कार्यकारी निदेशक (कोरापुट), HAL
श्री आर. वेणु गोपाल, सीनियर जनरल मैनेजर, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
श्री माघेश, महानिदेशक, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC)
विमानन परिचालन और प्रबंधन के क्षेत्र में दशकों के अनुभव के साथ, श्री कोटा रवि से उम्मीद की जा रही है कि वे HAL की एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग, रक्षा परियोजनाओं और अनुसंधान एवं विकास (R&D) से जुड़ी पहलों को नई दिशा देंगे और भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेंगे।
यह नेतृत्व परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब HAL फाइटर एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, रोटरक्राफ्ट और ड्रोन परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रहा है, जिससे कंपनी भारत की रणनीतिक रक्षा निर्माण व्यवस्था की एक मजबूत रीढ़ के रूप में उभर रही है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड विमान, हेलीकॉप्टर, इंजन और अन्य उन्नत एयरोस्पेस प्रणालियों के डिज़ाइन, निर्माण और रखरखाव में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

