crossorigin="anonymous"> सासाराम में पुलिस ने पकड़ी 271 आईफोन की तस्करी, ढाई करोड़ का माल जब्त - Sanchar Times

सासाराम में पुलिस ने पकड़ी 271 आईफोन की तस्करी, ढाई करोड़ का माल जब्त

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी तस्करी का खुलासा करते हुए ढाई करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 271 आईफोन बरामद किए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार को रोका गया और उसमें ये आईफोन जप्त किए गए। पकड़े गए पांच लोगों में चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर के और एक बिहार के अररिया का निवासी है।

बताया जा रहा है कि ये लोग आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आईफोन की खेप लेकर नेपाल भेजने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सूचना मिलने के बाद उनकी योजना नाकाम हो गई। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह मामला आईफोन की तस्करी से जुड़ा हुआ है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतने बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन विजयवाड़ा से नेपाल क्यों भेजे जा रहे थे। फिलहाल सभी आईफोन की जांच की जा रही है और इस तस्करी के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।


Spread the love