हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
रोहतास जिले के सासाराम नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में घर-घर नल जल आपूर्ति योजना को लेकर विवाद छिड़ गया है। पार्षदों के एक समूह ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया है कि लाखों रुपए की निकासी के बावजूद योजना का कार्य ठीक से नहीं हुआ और न ही स्थानीय लोगों को पर्याप्त जल मिल सका।
वार्ड 44 की पार्षद केला देवी के प्रतिनिधि सरोज गुप्ता ने कहा कि मेयर और संवेदक की मिलीभगत से 2514200 रुपए की प्राक्कलित राशि का दुरुपयोग किया गया। योजना के तहत 798 घरों में नल जल आपूर्ति का कार्य होना था, लेकिन केवल 200 घरों में जल आपूर्ति की व्यवस्था की गई और वह भी गुणवत्ता से समझौता करते हुए।
सरोज गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस कमी के कारण वार्ड नंबर 44 में जल संकट पैदा हो गया है और लोग पानी के लिए परेशान हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद मामला लोक शिकायत में दायर किया गया है।
पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम सासाराम की मेयर के कार्यों को चुनौती देते हुए दावा किया कि यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो वह वार्ड पार्षद से इस्तीफा दिलवाएंगे। इस मुद्दे पर मोहल्लेवासी गुस्से में हैं, क्योंकि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद जल आपूर्ति की समस्या का समाधान नहीं हो सका।