![](https://sanchartimes.news/wp-content/uploads/2023/08/sample-ad2.jpg)
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
![](https://sanchartimes.news/wp-content/uploads/2023/08/bhim-upi-add.jpg)
बिहार में कई उद्योग भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण स्थापित नहीं हो पाते हैं, और उद्योगपतियों द्वारा इस शिकायत का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने डेहरी ऑन सोन के चार मौजों में 250 एकड़ सरकारी भूमि का चिन्हीकरण किया है, जिसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।
जिला प्रशासन ने बिहार के अधिकारियों की मौजूदगी में इन सरकारी जमीनों का अधिग्रहण किया है, जिसके तहत डेहरी के भटौली, भरकुरिया, भलुवारी और दुर्गापुर इलाकों में 250 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाकर औद्योगिक विकास के लिए तैयार किया जाएगा।
इस भूमि का उद्देश्य आने वाले समय में औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकता को पूरा करना है। फिलहाल, जिला प्रशासन ने 230 एकड़ भूमि का प्रस्ताव बिहार सरकार के उद्योग विभाग को भेजा है ताकि इसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके। इस कदम से आने वाले समय में लघु और कुटीर उद्योगों की स्थापना को भी सहूलियत मिलेगी।
![](https://sanchartimes.news/wp-content/uploads/2023/08/sample-ad.jpg)