
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम (रोहतास): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर जिलेभर में विभिन्न स्वीप (SVEEP) गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज रोहतास के सभी प्रखंडों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने का रचनात्मक प्रयास किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में “मेरा वोट, मेरा भविष्य”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “आपका मत, आपकी ताकत”, “जागरूक मतदाता, लोकतंत्र का भाग्यविधाता” जैसे नारे रंग-बिरंगी कलाकृतियों के रूप में उभरे, जो लोगों को आकर्षित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिले के स्वीप शुभंकर “लिट्टी बाबू” भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। लिट्टी बाबू की मौजूदगी और संवाद शैली से खासकर युवा और महिला मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
जिला प्रशासन विशेष रूप से महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया, ताकि आगामी चुनावों में उनकी भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़े।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन, रोहतास आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है। स्वीप कार्यक्रमों के तहत प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
