
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

आरक्षण बचाओ एससी/एसटी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार माझी ने सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने एससी और एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर हो रही साजिशों के खिलाफ संसद में आवाज उठाने की अपील की।
ज्ञापन में मोर्चा ने यह मांग की कि आजकल देश में दलितों की बेटियों से गैर-दलित और अगली जातियों के लोग शादी कर रहे हैं, और फिर उन दलितों के आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़कर अप्रत्यक्ष रूप से उनके अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। उनका कहना था कि इस तरह के कृत्य दलितों के आरक्षण को कमजोर करने की एक साजिश है, जिसमें ताकतवर वर्ग अपने हितों को साधने के लिए दलित सीटों पर कब्जा कर रहे हैं।
शिवकुमार माझी ने आरोप लगाया कि बिहार में भी इस प्रकार के खेल देखने को मिल रहे हैं, जहां गैर दलित लोग दलित वर्ग की बेटियों से शादी कर आरक्षित सीटों पर अपना प्रभाव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस समस्या को गंभीर बताते हुए संसद से इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग की, ताकि ऐसे कृत्य रोके जा सकें और दलित वर्ग के अधिकारों की रक्षा हो सके।
इस ज्ञापन को लेकर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार से ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई गई है, ताकि इस मुद्दे पर संसद में बहस हो सके और समाधान निकल सके।
