
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव के दिशानिर्देश पर सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा के कथित आत्महत्या मामले की जांच को लेकर राजद संसदीय दल के नेता और औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा, सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता और स्नेहा के परिवार ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस मुलाकात में स्नेहा कुशवाहा के पिता श्री सुनील कुशवाहा, माता श्रीमती जूही देवी और वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या भी उपस्थित थीं। सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और यह आश्वासन दिया कि स्नेहा कुशवाहा के मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात के बाद यूपी सीएम ने यूपी डीजीपी को मामले की निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए। इसके बाद, राजद नेताओं और स्नेहा के माता-पिता ने यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार से भी मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग की।
डीजीपी ने स्वीकार किया कि मामले में पुलिस विभाग से कुछ चूक हुई है और उन्होंने तत्काल दो आईपीएस अधिकारियों की एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी, तो सीबीसीआईडी जांच के आदेश भी दिए जाएंगे।
राजेश गुप्ता ने बताया कि अगले पंद्रह दिनों तक यूपी पुलिस की जांच का इंतजार किया जाएगा। अगर जांच संतोषजनक नहीं हुई, तो इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिशानिर्देशों के तहत आगे की रणनीति तय की जाएगी।
