crossorigin="anonymous"> रोहतास और पलामू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : अफीम की 10 बीघे में फैली फसल नष्ट, शराब निर्माण पर भी कार्रवाई - Sanchar Times

रोहतास और पलामू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : अफीम की 10 बीघे में फैली फसल नष्ट, शराब निर्माण पर भी कार्रवाई

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

बिहार तथा झारखंड के अपराधी संयुक्त रूप से गैंग बनाकर सीमावर्ती इलाके में अफीम की खेती कर रहे हैं। खासकर दोनों प्रदेशों के बीच से गुजरने वाले सोन नदी के किनारे पर स्थित रेत के टीले पर यह अफीम की खेती चोरी छुपे की जा रही थी। इस इलाके में अफीम की फसल उगाने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय था, जिसे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके नष्ट किया है।

बिहार के रोहतास और झारखंड के पलामू जिला की पुलिस ने मिलकर यह बड़ी कार्रवाई की और लगभग 10 बीघे में फैली अफीम की लहलहाती फसल को नष्ट किया। इस दौरान करीब 20 करोड़ रुपये की कीमत का अफीम बरामद किया गया है। इसके अलावा, इस इलाके में अवैध शराब बनाने का काम भी चल रहा था, जिस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पलामू जिले के हुसैनाबाद के सीडीपीओ के सहयोग से रोहतास के 11 थानों की पुलिस ने यह संयुक्त अभियान चलाया था। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की तीन टीमें और ड्रोन भी शामिल थे, जिससे अफीम की खेती और शराब निर्माण के काम का पर्दाफाश किया जा सका।

हालांकि, रोहतास के एसपी ने अफीम की खेती में नक्सलियों के शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच जारी रहेगी। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, और इस इलाके में अफीम और शराब के अवैध कारोबार को लेकर आगे और भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *