crossorigin="anonymous"> राहुल गांधी की 17 अगस्त की बिहार यात्रा को लेकर रोहतास कांग्रेस की अहम बैठक, कार्यकर्ताओं में उत्साह - Sanchar Times

राहुल गांधी की 17 अगस्त की बिहार यात्रा को लेकर रोहतास कांग्रेस की अहम बैठक, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Spread the love

रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिला कॉंग्रेस कमिटी के मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी एवं अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आगामी बिहार यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम की वीरभूमि तथा ऐतिहासिक धरती से प्रारंभ होगी।

बैठक की अध्यक्षता जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर आईसीसी से आए राहुल गाँधी जी के कार्यालय के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम प्रभारी बैजू जी, राष्ट्रीय सचिव सुशांत मिश्रा जी, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के पर्यवेक्षक कुमार आशीष,अजय चौधरी,ब्रजेश पाण्डेय सहित बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण तथा सभी प्रखंड के अध्यक्षगण और जिला कॉंग्रेस के सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर करगहर के विधायक संतोष मिश्र, एआईसीसी विचार विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर मनोज जी तथा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम रोहतास के राजनीतिक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि जननायक राहुल गाँधी जी सासाराम से “मतदाता अधिकार यात्रा” की शुरूआत करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं आम जनमानस में अपार उत्साह दिखा।


Spread the love