crossorigin="anonymous"> जन सुराज पार्टी की रोहतास जिला इकाई का गठन, पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित - Sanchar Times

जन सुराज पार्टी की रोहतास जिला इकाई का गठन, पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

सासाराम में आयोजित एक कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के रोहतास जिला इकाई का गठन हुआ, जिसमें पार्टी के 120 पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता विनोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतास जिले में पार्टी की जिला कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न पदों पर कार्यकर्ता शामिल होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी अपनी मजबूती को बढ़ाने के लिए डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाएगी, ताकि पार्टी के विजन को जनता के बीच साझा किया जा सके। इस आयोजन के दौरान नए पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस गठन के साथ ही जन सुराज पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी और पार्टी के विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।


Spread the love